आर. जी. कर पीड़िता की स्मृति में कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ममता भी आमंत्रित
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
कोलकाता, 8 फरवरी (हि.स.) । पश्चिम बंगाल के चिकित्सा जगत से जुड़े डॉक्टर और प्रतिनिधि आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की दिवंगत महिला जूनियर डॉक्टर के जन्म दिन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि अब तक मुख्यमंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ‘जॉइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स’ द्वारा किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री ममता के अलावा सीबीआई, कोलकाता पुलिस, विधाननगर पुलिस, पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग और राज्य मेडिकल काउंसिल को भी आमंत्रण भेजा गया है। आयोजन समिति के एक सदस्य ने बताया, आर. जी. कर की दिवंगत डॉक्टर हमारे लिए बेटी जैसी थीं। उनके जन्मदिन पर हम समाज के सभी वर्गों को आमंत्रित कर रहे हैं, भले ही उनकी राजनीतिक विचारधारा कुछ भी हो।
यह कार्यक्रम रविवार शाम 5 बजे आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा।
इसी दिन, वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट भी अस्पताल परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा, जहां न्याय के लिए संघर्ष जारी रखने की शपथ ली जाएगी। इसके अलावा, दोपहर 2 बजे कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से एक मूक विरोध रैली निकाली जाएगी, जिसमें पीड़िता के माता-पिता भी शामिल होंगे।
पीड़िता की मां ने गत पांच फरवरी को एक वीडियो संदेश जारी कर आम जनता से अपील की थी कि वे 9 फरवरी को सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग करें। उन्होंने कहा, मेरी बेटी की मौत 9 अगस्त को हुई थी और 9 फरवरी को उसका जन्मदिन है। इस अपराध को छह महीने हो गए, लेकिन हमें अब तक न्याय नहीं मिला। हम 9 फरवरी को सड़क पर उतरेंगे। पिछले छह महीने से लोग हमारे साथ खड़े हैं, इसलिए मैं फिर से अपील करती हूं कि सभी 9 फरवरी को न्याय के लिए सड़कों पर उतरें।
उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि लोग इस दिन एक-एक फूल का पौधा लगाएं। मां ने कहा, मेरी बेटी को फूल बहुत पसंद थे। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे 9 फरवरी को अपने घर या कार्यस्थल पर एक पौधा जरूर लगाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर