परीक्षा देने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

भागलपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। सिपाही भर्ती परीक्षा देने जा रहे दो युवक बुधवार को पुलिस जिला नवगछिया के खरीक पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुघर्टना का शिकार हो गया। घटना के बाद बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके साथ परीक्षा दिलाने जा रहे उनके चाचा गिरधारी कुमार ने उन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान सुबोध कुमार यादव के पुत्र नीतीश कुमार के तौर पर हुआ है। घटना के बाद मायागंज हॉस्पिटल पहुंचे परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। घायल गिरधारी ने बताया कि बांका से परीक्षा देने के लिए नवगछिया के रास्ते बेगूसराय जा रहे थे, तभी खरीक पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर