कानपुर, 02 अक्टूबर (हि.स.)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर तैनात राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ट्रैकिंग के जरिये गुम हुए 311 मोबाइल ढूंढकर उनके असली स्वामियों को सौंपे हैं। इन माेबाइल की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है।
सीओ जीआरपी दुष्यंत सिंह ने गुरुवार काे प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले कुछ महीनों से यात्रियों की ओर से मोबाइल गुम होने की लगातार शिकायतें दर्ज कराई जा रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी की साइबर सेल और तकनीकी टीम ने सघन जांच शुरू की।
टीम ने आईईएमआई ट्रैकिंग, तकनीकी निगरानी और सर्विलांस की मदद से यात्रियों के खोए हुए 311 मोबाइल फोन बरामद कर लिया।सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज सभी मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए गए हैं। मोबाइल मिलने के बाद मालिकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी और उन्होंने जीआरपी का आभार जताया।
इन माेबाइल की कुल अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। यह उपलब्धि पुलिस की मेहनत और तकनीकी दक्षता का परिणाम है, जिसने न सिर्फ यात्रियों को राहत दी बल्कि रेलवे पुलिस की विश्वसनीयता भी बढ़ाई।
सीओ जीआरपी ने आगे कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा करना जीआरपी की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे ट्रेन यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी घटना की तुरंत सूचना जीआरपी या आरपीएफ को दें।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



