सीआरपीएफ 151 वीं वाहिनी ने नक्सल प्रभावित धर्मावरम में मेडिकल कैम्प लगाया 

बीजापुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम धर्मावरम में तैनात सीआरपीएफ 151 वीं वाहिनी के कमाण्डेन्ट राजीव कुमार के मार्गदर्शन और निर्देशन में आज शुक्रवार काे मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में शिंदे नितिन शिवदास, द्वितीय कमान अधिकारी (परिचालन), लील मोहन कुमार, सहायक कमाण्डेंट, जी शिव शंकर रेडडी, सहायक कमाण्डेंट चिकित्सा अधिकारी नीरज पांडे सम्मिलित हुए। उक्त मेडिकल कैम्प के अन्तर्गत पामेड़, धर्मावरम, जारापल्ली के सरपंच पारा गांव के ग्रामीणों को बीमारियों के रोकथाम व सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही साथ मेडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ परीक्षण कर आम बीमारियों जैसे सर्दी, खासी, बुखार, उच्च रक्तचाप, बदन दर्द, जोड़ों का दर्द, पुराना घाव, जख्म, गले में खरास, मलेरिया आदि का उपचार कर आवश्यक दवाईयों का वितरण किया गया। इस दाैरान बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित 151 बटालियन के अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर