रेलवे सुरक्षा बल ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया

--वित्तीय वर्ष में शराब तस्करी के 24 मामले पंजीकृत, 30 तस्करों से 7,72,010 रुपये की शराब जप्त

प्रयागराज, 18 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के उप निरीक्षक टीपी सरोज एवं राजकीय रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह स्टाफ टीम के साथ शुक्रवार को दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे के माध्यम से अवैध रूप से शराब की तस्करी व अन्य अपराधो को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 4-5 से शराब तस्कर प्रभाकर सिंह पुत्र अनिल सिंह एवं जनार्दन सिंह पुत्र अनिल सिंह दोनों निवासी चमरूपुर नंदौत फूलपुर प्रयागराज को भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

दोनों तस्करों से 180 एमएल वाले 121 ऑफिसर च्वाइस पाउच बरामद किए गए। बरामद की गयी शराब की अनुमानित कीमत 14520 रुपये है। उक्त शराब तस्कर ट्रेनो के माध्यम से शराब की तस्करी कर बिहार प्रान्त ले जाकर ऊंचे दामों में बेचने के अवैध कारोबार में संलग्न थे। शराब तस्करों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है एवं विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पीआरओ ने बताया कि प्रयागराज मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शराब तस्करी के 24 मामले पंजीकृत कर 30 शराब तस्करों से 7,72,010 रुपये की शराब जप्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर