रक्सौल जंक्शन पर आरपीएफ व बम निरोधक दस्ता ने शुरू किया सघन जांच अभियान

जांच अभियान में आरपीएफ के जवान

पूर्वी चंपारण 12 नवम्बर (हि.स.)। छठ महापर्व के समापन के बाद यात्रियों की उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा यात्री सुरक्षा के हित में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेल पुलिस की टीम ने मंगलवार को पटना से पहुंची बम निरोधक दस्ता की मदद से रक्सौल जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। ताकि त्योहार के बाद उमड़ी भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व किसी प्रकार की घटना को अंजाम न दे, इसको लेकर रेल पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इसकी जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप व राजकीय रेल थाना के प्रभारी पुलिस निरीक्षक पवन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि छठ के बाद प्रवासी लौटने लगे है,लिहाजा यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।

ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा हम सबकी प्राथमिकता है। इसको लेकर प्लेटफॉर्म व रेलवे सर्कुलेटिग एरिया में गश्ती बढ़ायी गयी है, इसके अलावा मंगलवार को बम निरोधक दस्ता से पूरे प्लेटफॉर्म सहित रक्सौल से बाहर जाने वाली लंबी दूरियों की ट्रेन की सघन जांच शुरू की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर