सोनीपत, 2 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने
के लिए बुधवार को पुलिस बल और सीआरपीएफ की टीम ने फ्लैग मार्च किया।
यह फ्लैग मार्च गन्नौर शहर से शुरू होकर गांव खेड़ी
गुज्जर, गढ़ी झंझारा, शेखपुरा, पुरखास, उदेशीपुर, पांची जाटान, सांदल कला व राजपुर गांव
में संपन्न हुआ। इस दौरान गन्नौर एसीपी संदीप, गन्नौर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने
ग्रामीणों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील भी की। उन्होंने बताया कि जहां-जहां संवेदनशील बूथ था, वहां पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांति संदेश दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना