वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य को 2.43 लाख आवासों का मिला लक्ष्य : मंत्री श्रवण कुमार

पटना, 10 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चाैहान से मंगलवार काे लोकसभा सचिवालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में राज्य ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मुलाकात की। बातचीत काे साझा करते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य को 2.43 लाख आवासों का लक्ष्य प्राप्त है।

मंत्री ने कहा कि प्राप्त लक्ष्य से आवास प्लस सूची के आधार पर निर्मित प्रतीक्षा सूची से योग्य लाभुकों को आवास का लाभ दिया जा रहा है। योजना की वर्तमान प्रतीक्षा सूची में राज्य में 11.1 लाख परिवारों के नाम शामि‍ल हैं। इन परिवारों को शीघ्र आवास का लाभ दिये जाने काे लेकर ही मंत्री श्रवण कुमार ने आज केन्‍द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान राज्य को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में अतिरिक्तव लक्ष्य उपलब्ध कराने का उनसे अनुरोध किया। केन्द्रीय मंत्री ने राज्य को इस वित्तीय वर्ष में 5.5 लाख अतिरिक्त लक्ष्य दिये जाने की बात कही।

श्रवण कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजनान्तर्गत अतिरिक्त लक्ष्‍य प्राप्‍त होने से प्रतीक्षा सूची में शामिल योग्य परिवार शीघ्र आवास का लाभ पायेंगे। साथ ही प्रतीक्षा सूची को शून्य करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इससे उन परिवारों को पक्के घर का सपना साकार होगा। इससे बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभी को आवास के सपने को साकार करने में केन्द्र सरकार का भी विशेष योगदान मिल रहा है।

इसलिए राज्य के गरीब एवं आवास विहीन परिवार की ओर से केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करता हूं तथा धन्यवाद देता हूं।

मुलाकात के दौरान मंत्री के साथ नालंदा लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद कौशलेन्द्र कुमार उपस्थित रहें ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर