सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन परिसर को आरपीएफ ने कराया अतिक्रमण मुक्त
- Admin Admin
- Jun 27, 2025
सहरसा, 27 जून (हि.स.)।
समस्तीपुर मंडल अंतर्गत सहरसा मानसी रेलखंड पर अवस्थित सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन परिसर का आरपीएफ द्वारा शुक्रवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
सहरसा आरपीएफ पोस्ट कमांडर रेलवे सुरक्षा बल धनंजय कुमार के निर्देशानुसार सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन अंतर्गत लगे हुए दुकानों को हटाया गया और रेल परिसर को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
अमृत भारत स्टेशन के तहत सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का नव निर्माण कराया जा रहा है।साथ ही साथ रेल परिसर का भी साज सज्जा के साथ पूर्ण रूप से विकसित किया जा रहा है।लेकिन स्टेशन परिसर में अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा दुकान लगाकर अतिक्रमण किये जाने से रेलयात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पडता था।
आरपीएफ द्वारा सभी अतिक्रमण कारियों को नोटिस निर्गत कर खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया ।लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नही हटाये जाने के कारण रेल सुरक्षा बल के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया।वही अतिक्रमण मुक्त होने के फलस्वरूप स्टेशन परिसर की साफ-सफाई एवं रेलयात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।साथ ही वाहन पार्किंग स्थल के लिए भी परिसर में स्थान उपलब्ध कराया गया है।आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा की स्टेशन परिसर में अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार



