गुवाहाटी, 28 नवंबर (हि.स.)। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक बड़े अभियान में 10 हजार याबा टैबलेट जब्त कर एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, नियमित जांच के दौरान संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुईं।
जांच में पता चला कि आरोपित मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था और इन गोलियों को राज्य में सप्लाई करने की योजना बना रहा था। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नशा मुक्त असम अभियान के तहत राज्य में नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार तेज की जा रही है। पुलिस और आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे इन अभियानों से तस्करों पर प्रभावी रोक लग रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



