आरपीएससी: पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय परीक्षा-2024 के प्रवेश पत्र 13 फरवरी को होंगे अपलोड
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/33df2a2f73ac1e00403c5c5c8a98c955_2036834718.jpeg)
अजमेर, 6 फरवरी(हि.स)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड- द्वितीय (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.30 से सांय 4.30 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी उक्त परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी 9 फरवरी 2025 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर 13 फरवरी 2025 को जारी किए जाएंगे। इस अनुसार अभ्यर्थी यथाशीघ्र प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लेवें। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।
परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अतः अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ होने के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।
अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें। इसके साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा करना सुनिश्चित करें। स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लेवें।
अनुसंधान सहायक भर्ती-2024: आयोग ने जारी किया परीक्षा स्कीम के संबंध में शुद्धि पत्र
अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अनुसंधान सहायक ( मूल्यांकन विभाग ) भर्ती 2024 के अंतर्गत शुद्धि पत्र जारी किया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि मूल्यांकन विभाग के लिए अनुसंधान सहायक के 26 पदों पर भर्ती के लिए 8 अक्टूबर 2024 को जारी विज्ञापन में विभाग द्वारा संशोधन किया है जिसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट पर कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष