आरपीएससी सदस्य डॉ. संगीता आर्य की अध्यक्षता में डीपीसी बैठकों का आयोजन

अजमेर, 27 जून (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्य डॉ. संगीता आर्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग तथा जल संसाधन विभाग की डीपीसी बैठक का आयोजन शासन सचिवालय, जयपुर में किया गया।

कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की बैठक में संग्रहाध्यक्ष के 3 पदों के लिए विभिन्न वर्षों के पदोन्नति प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया। इसी प्रकार जल संसाधन विभाग के लिए आयोजित बैठक में मुख्य अभियंता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता के लगभग 200 पदों पर पदोन्नति केे लिए प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान कार्मिक विभाग तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर