आरपीएससी परीक्षाएं: आरक्षित पदों के लिए चुने गए विकल्पों में संशोधन का दिया अवसर

-राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग -चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा- 2022

अजमेर, 10 जनवरी(हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग -चतुर्थ (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में विभागीय कर्मचारियों के लिए आरक्षित पदों के लिए चुने गए विकल्पों में संशोधन का अवसर दिया गया है। संशोधन किये जाने के लिए 13 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025 तक पांच दिवस का निःशुल्क ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा के संदर्भ में आयोग के संयुक्त विज्ञापन 24 अगस्त 2022 एवं इसके क्रम में जारी शुद्धि पत्र 02 जनवरी 2023 एवं 14 अगस्त 2023 में विज्ञापित पदों में राजस्थान नगरपालिका अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा के कर्मचारी तथा स्थानीय निकाय विभाग के मंत्रालयिक सेवा के कर्मचारियों के लिए ही पद आरक्षित है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि जो अभ्यर्थी उक्त आरक्षित पद वाले विभागों में कार्यरत हैं एवं उक्त आरक्षित पदों के लिए पात्रता रखते हैं केवल वे ही अभ्यर्थी आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन में निम्न विकल्पों में से विकल्प संख्या एक या दो का चयन करें तथा जो अभ्यर्थी उक्त आरक्षित पदों के लिए पात्र नहीं है, वे विकल्प संख्या तीन का ही चयन करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर