राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने डॉ. कस्तूरीरंगन के निधन पर शोक व्यक्त किया
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख शिल्पकार डॉ. के. कस्तूरीरंगन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने एक संयुक्त शोक संदेश में कहा कि डॉ. कस्तूरीरंगन के देहावसान से भारत के राष्ट्र जीवन के एक दैदीप्यमान नक्षत्र का अस्त हो गया है। वे केवल वैज्ञानिक ही नहीं, बल्कि एक उदात्त मानवतावादी और संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने वैज्ञानिक, नीति निर्माता, शिक्षाविद्, पर्यावरणविद जैसी विभिन्न भूमिकाओं को प्रभावी ढंग से निभाया। उनका अंतरिक्ष क्षेत्र की ही तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्माण एवं क्रियान्वयन में योगदान रहा।
डॉ. कस्तूरीरंगन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष थे और उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था। वे एक उत्कृष्ट वैज्ञानिक, राज्यसभा सदस्य, योजना आयोग के सदस्य और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) के प्रमुख वास्तुकार रहे।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा