आरएसएस शताब्दी समारोह में सैकड़ों स्वयंसेवकों की सहभागिता, मातृशक्ति के भजन-कीर्तन रहे आकर्षण का केंद्र
- Admin Admin
- Nov 16, 2025
हमीरपुर, 16 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को शहीद अमन मेमोरियल खेल मैदान, कलसाई में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रभर से पहुंचे सैकड़ों नागरिकों, स्वयंसेवकों, मातृशक्ति और युवाओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता ने पूरे मैदान को उत्सव, अनुशासन और राष्ट्रीय भावना से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी सर्वेश्वरानंद जी महाराज और प्रांत संघचालक वीर सिंह रांगड़ा ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि आरएसएस की शताब्दी यात्रा समाज को सेवा, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का उज्ज्वल मार्ग प्रदान करती है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र और समाजहित के कार्यों में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया तथा कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
अमरोह मंडल की चार पंचायतों मझोग सुल्तानी, झन्यारा, अमरोह और मनिहाल के 38 महिला मंडलों ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा



