पाली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शाखा संगम कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/bf083d4ab960620b645557217dd59a49_1522690492.jpg)
पाली, 9 फ़रवरी (हि.स.)। पाली शहर के बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से शाखा संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में पाली नगर की 90 शाखाओं के 500 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। करीब दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने शाखा में किए जाने वाले नियम और व्यायाम का प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्य संबोधन का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत प्रचारक विजयानंद ने स्वयंसेवकों को पंच परिवर्तन विषय पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमें जात-पात का भेदभाव भूलकर समाज में समरसता बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने परिवार और समाज में एकजुटता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एकता से ही समाज और परिवार का महत्व कायम रहता है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने आसपास पौधे लगाकर उन्हें पेड़ बनने तक संरक्षित करना चाहिए। इससे हमें शुद्ध जीवनदायिनी ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में प्राप्त होगी।
विजयानंद ने नागरिकों से शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार रखने की अपील की और कहा कि अच्छे नागरिकों से ही देश की पहचान मजबूत होती है। इसके साथ ही उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को प्रोत्साहित करने का आव्हान किया, जिससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिले और देश की अर्थव्यवस्था सशक्त हो सके। कार्यक्रम में आरएसएस के विभाग संघ चालक सुरेश माथुर सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक