रेवाड़ी में वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे युवाओं को पकड़ने वाले पुलिस कर्मी सम्मानित

पुलिस अधीक्षक ने बढ़ाया कर्मचारियों का मनोबल

रेवाड़ी, 21 अप्रैल (हि.स.)। रेवाड़ी पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने 12 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इन पुलिस कर्मियों ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की बाइक पर घूम रहे युवाओं को पकड़ा था। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी बुलेट बाइक पटाखा न छोड़े। पुलिस जवान इसको लेकर सतर्कता बरतें। उन्होंने एसएचओ को कहा कि राइडर व पीसीआर की चेकिंग करें और उन पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से गश्त कराएं। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों, बुलेट पटाखा फोडने वालों व ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। इसी के साथ दुश्चरित्र, असामाजिक व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखे।

उन्होंने कहा कि रात के समय डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने वालों व हुड़दंग करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करें। सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में थाना माडल टाउन रेवाड़ी में तैनात एएसआई आकाश व एचसी नवीन, इएचसी टेकचंद, सिपाही पवन व एसपीओ अजीत, राइडर नं 32 पर तैनात सिपाही दीपक व एसपीओ धर्मेंद्र, थाना माडल टाउन की राइडर नं एक पर तैनात सिपाही प्रवीण कुमार व एसपीओ बलवान, ईएसआई राजेन्द्र, इएचसी नित्यानन्द व एसपीओ अनूप शामिल रहे। इन सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर