गोरखपुर से जम्मू-कश्मीर की यात्रा होगी सुगम

--रेलवे ने बढ़ाया स्पेशल ट्रेन का संचालन, 22 कोचों के साथ बढ़ेगी सुविधा

गोरखपुर, 07 जुलाई (हि.स.)। गोरखपुर और आसपास के जिलों से जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों के लिए राहत की खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने छपरा होकर चलने वाली शहीद कप्तान तुषार महाजन वीकली स्पेशल ट्रेन के संचालन में विस्तार किया है। अब यह ट्रेन पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अलावा अतिरिक्त दो फेरे और लगाएगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी और सीटों की उपलब्धता बढ़ेगी।

रेलवे के अनुसार यह विशेष ट्रेन अब 21 और 28 जुलाई को छपरा से रवाना होगी, जबकि वापसी में उधमपुर से यह 23 और 30 जुलाई को चलेगी। ट्रेन संख्या 05193 छपरा-उधमपुर स्पेशल छपरा से दोपहर 2 बजे प्रस्थान करेगी। गोरखपुर पहुंचने का समय शाम 8:55 बजे निर्धारित किया गया है। गोरखपुर से आगे यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला, जालंधर, पठानकोट, जम्मूतवी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर रात 11:05 बजे उधमपुर पहुँचेगी।

वहीं वापसी के लिए ट्रेन संख्या 05194 उधमपुर-छपरा स्पेशल 23 और 30 जुलाई की मध्य रात्रि 12:10 बजे उधमपुर से रवाना होगी। जम्मूतवी, कठुआ और पठानकोट होते हुए ट्रेन अगले दिन रात करीब 1:20 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। इसके बाद छपरा के लिए रवाना होगी।

--यात्रियों के लिए खास कोच व्यवस्था

इस विशेष ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे, जिसमें लम्बी दूरी के यात्रियों के लिए सुविधाजनक 10 एसी इकोनॉमी थर्ड कोच, 1 एसी सेकंड कोच, 5 स्लीपर कोच, 4 सामान्य श्रेणी के कोच, 1 एलएसएलआरडी कोच तथा 1 जनरेटर सह लगेज यान शामिल है। कोचों की इस व्यवस्था से भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को आरामदायक यात्रा देने में मदद मिलेगी।

रेलवे के इस निर्णय से पूर्वांचल के उन हजारों लोगों को राहत मिलेगी जो गर्मियों की छुट्टियों में, धार्मिक यात्राओं या अन्य कामों से जम्मू-कश्मीर की यात्रा करना चाहते हैं। विशेषकर अमरनाथ यात्रा के दौरान इस रूट पर यात्रियों की संख्या में बड़ा इजाफा देखा जाता है।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले आरक्षण अवश्य कराएँ और निर्धारित नियमों का पालन करें, जिससे यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक बनी रहे। गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए यह कदम एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगा।

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। यात्रियों को समय से स्टेशन पहुँचने और कोविड नियमों सहित यात्रा के सभी मानकों का पालन करने की सलाह दी गई है। इस निर्णय से गोरखपुर को जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाली कड़ी और मजबूत होगी और क्षेत्र के हजारों यात्रियों को लाभ पहुँचेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर