
रेवाड़ी, 17 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार द्वारा सोमवार को पेश किए गए बजट में रेवाड़ी के लिए काफी घोषणाएं हुई। रेवाड़ी के लिए ऐसी अनेक घोषणाएं हुई हैं जो आम आदमी को सीधे तौर पर प्रभावित करती हैं। बावल में सौ बेड वाले ईएसआई अस्पताल का निर्माण होगा वहीं रेवाड़ी में एक सैनिक संग्रहालय बनाया जाएगा।
बजट में दी गई स्वीकृति के अनुसार बावल में सौ बिस्तरों वाला ईएसआई अस्पताल बनाया जाएगा।
अस्पताल में 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर ब्लॉक के साथ-साथ अस्पताल को एडवांस लाइॅफ स्पोर्ट एंबूलेंस भी मिलेगी। बजट में किसानों के लिए मनेठी में मार्केट कमेटी का यार्ड बनाने की स्वीकृति दी गई है। बजट में श्रमिकों के लिए की गई घोषणाओं के तहत बावल में श्रमिकों को लिए पांच सौ कमरे व 50 डोरमैट्री कक्ष बनेंगे। वहीं खेल व खिलाड़ियों की बात करें तो आईजीयू मीरपुर में नए खेल उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना होगी।
बजट को लेकर नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने कहा कि बजट पूरे प्रदेश की जनता के लिए उपयोगी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने क्षेत्रवाद को बढ़ावा ना देकर सभी के लिए बजट में प्रावधान किया है। इससे प्रदेश में आयुष चिकित्सा को बढ़ावा मिलेगा और विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। सरकार द्वारा आज पेश किए गए बजट में रेवाड़ी को भी योजनाओं के रूप में अनेक सौंगातें मिली है। बजट में रेवाड़ी का पूरा ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में रेवाड़ी ही नही अपितु पूरा प्रदेश दिनदूनी रात चौगुनी तरक्की करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला