गुरुग्राम मंडल आयुक्त ने रेवाड़ी अनाज मंडी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रेवाड़ी, 27 मार्च (हि.स.)। गुरुग्राम मंडल आयुक्त रमेश चंद्र बिधान ने कहा कि अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर फसल की खरीद के दौरान किसानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सम्बंधित अधिकारी पूरी संजीदगी बरतते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें। किसी भी रूप से किसानों को अनाज मंडी में फसल बेचने के दौरान कोई दिक्कत महसूस होती है तो उसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करें। गुरुग्राम मंडल आयुक्त रमेश चंद बिधान गुरूवार को रेवाड़ी मंडी में की गई व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। इस मौके पर रेवाड़ी उपायुक्त अभिषेक मीणा व रेवाड़ी उपमंडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

मंडल आयुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के हितों को मद्देनजर रखते हुए जहां कृषि उत्पादन के दौरान हर सम्भव सहयोग कर रही है वहीं उनकी फसलों की खरीद प्रक्रिया भी पारदर्शी ढंग से करने में सजग है। उन्होंने मंडी के निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों व किसानों से भी बातचीत की। उन्होंने मंडी परिसर में किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यवस्था पूर्ण प्रबन्ध किये गए हैं ऐसे में किसान सहभागी बनते हुए खरीद प्रक्रिया में अपना योगदान दें।

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह से सुखाकर व साफ करके मंडी में लाए ताकि उन्हें उनकी फसल का उचित रेट मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियां सुनिश्चित करेंगी कि किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ मिले और खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चले।

मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक रेवाड़ी मंडी में 32 हजार 3 सौ 47 क्विंटल सरसों की आवक हुई जिसका उठान हैफेड कर रही है। बावल मंडी में चार हजार सात सौ 16 क्विंटल सरसों की आवक हुई जिसका उठान हरियाणा राज्य भंडारण निगम कर रहा है। इस मौके पर डीएमओ सत्य प्रकाश, मार्किट कमेटी सचिव नरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर