फसल नुकसान ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल अब 10 सितंबर तक रहेगा खुलाः अभिषेक मीणा

-रेवाड़ी जिले के सात गांव प्रभावित

रेवाड़ी, 1 सितंबर (हि.स.)। फसल नुकसान पंजीकरण के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल अब 10 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा। इससे बरसात से प्रभावित रेवाड़ी के सात गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा।

उपायुक्त अभिषेक मीणा ने सोमवार को बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश और जलभराव से प्रभावित गांवों के किसानों को फसल क्षति का दावा दर्ज करने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 10 सितंबर तक खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी में सात गांव प्रभावित हुए हैं। जिसमें धवाना, सुमाखेड़ा, गुरावड़ा, अहमदपुर पड़तल, रतनथल, सुर्खपुर टप्पा कोसली, भूरियावास गांव शामिल हैं। इन सभी गांवों के किसानों के लिए पोर्टल खोल दिया गया है और किसान अपनी फसल खराब की जानकारी अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर प्राप्त दावों का विशेष गिरदावरी के रूप में सत्यापन किया जाएगा और आंकलन के आधार पर निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा जारी किया जाएगा। उपायुक्त ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल क्षति का पंजीकरण जल्द से जल्द पोर्टल पर दर्ज कराएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर