रेवाड़ी में बदमाशों ने जाट रेजिमेंट के जवान पर की फायरिंग

रेवाड़ी, 5 मई (हि.स.)। जाट रेजिमेंट के जवान पर रविवार शाम को बिना नम्बर की कार में सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग करने वालों ने जवान पर कार चढ़ाने का प्रयास भी किया। बाइक सवार जवान ने खेतों में भाग कर अपनी जान बचाई। बावल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

बावल के गांव आसरा का माजरा निवासी जाट रेजिमेंट के जवान अंकुश ने बताया कि वह रविवार शाम को दवाई लेने के लिए बाइक पर बावल बाजार में गया था। जहां से वापस लौटते समय एक बिना नम्बरों की कार उसके पास से गुजरी। वही कार तुरंत वापस घूम कर आई और उसे सामने से टक्कर मारी। उसकी बाइक वही गड्‌ढे में गिर गई और वह खेतों की तरफ भाग गया। अंकुश के अनुसार धनराज व अन्य तीन लोग गाड़ी में मौजूद थे। जिन्होंने उसकी तरफ फायर किया व जान से मारने की धमकी दी। धनराज ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले माह अंकुश के भाई दिनेश को पीटा था। आरोपियों ने पिटाई के बाद वीडियो भी वायरल कर दिया था। इस मामले में उन्होंने पुलिस को शिकायत भी सौंपी थी, लेकिन बाद में ग्रामीणों ने दोनों पक्षों का समझौता करवा दिया था।

बावल थाना के एस आई करण ने बताया कि सेना के जवान अंकुश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर