विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में वृक्षारोपण
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

जयपुर, 5 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशमी के अवसर पर राजस्थान विधानसभा परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव भरत भूषण शर्मा ने विधान सभा गेट नंबर 7 के समीप विभिन्न प्रजातियों के दस पौधे लगाये।
शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। जलवायु परिवर्तन, बढ़ते प्रदूषण और घटते हरित क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। वृक्षारोपण केवल प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक हरित विरासत है।
विधानसभा परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों और पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल परिसर की हरियाली बढ़ाना था, बल्कि इस अवसर पर सभी को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराना भी था।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव द्वारा सभी उपस्थितजनों से अपील की गई कि वे कम से कम एक पौधा लगाएं और उसकी देखभाल का संकल्प लें, ताकि हर नागरिक पर्यावरण सुधार में सक्रिय भूमिका निभा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव