रेवाड़ीः खिलाडिय़ों के सर्वांगीण विकास पर है सरकार का फोकसः लक्ष्मण यादव

-नायब सरकार कर रही है खिलाडिय़ों को निरंतर प्रोत्साहितः डा. कृष्ण कुमार

रेवाड़ी, 12 मई (हि.स.)। राव तुलाराम स्टेडियम में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव और बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने सोमवार को हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना 2023-24 के तहत रेवाड़ी विधानसभा व बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों व शहरी क्षेत्रों के लिए लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये की लागत के खेल उपकरण का वितरण किया।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान कर रही हैं जिससे खिलाडिय़ों को मार्गदर्शन भी मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के साथ ही बेहतर इंफ्रास्टक्चर विकसित करने पर सरकार का पूरा फोकस है।

प्रदेश के हर क्षेत्र में खेल प्रतिभा अनुरूप खेल नर्सरियां विकसित की गई हैं और हर खेल में खिलाडिय़ों को तराशते हुए उन्हें दुनिया में अपनी पहचान कायम करने के लिए खेल क्षेत्र में सहयोग दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में सभी गांवों में व्यायामशालाएं खोली गई हैं साथ ही ओपन जिम भी स्थापित किए गए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधाओं का अभाव न हो।

उन्होंने बताया कि राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में आगामी छह माह में 11 करोड़ रुपए की लागत से सिंथेटिक ट्रेक तैयार किया जाएगा।

उन्होंने रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के 28 ग्राम पंचायतों व नगरपिरषद रेवाड़ी के तीन वार्डों के लिए खिलाडिय़ों की सुविधा हेतु प्रदत्त किए खेल उपकरणों को प्रदान करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में नायब सरकार खिलाडिय़ों को खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए निरंतर प्रोत्साहित कर रही है।

उन्होंने बावल विधानसभा क्षेत्र की 99 ग्राम पंचायत व बावल नगर पालिका के दो वार्डों के लिए वॉलीबॉल, बॉक्सिंग, हैण्डबाल, कुश्ती जुड्डो, क्रिकेट एवं फुटबॉल खेल का सामान उपलब्ध कराने पर हरियाणा सरकार की खेल हितकारी नीति की सराहना की। इस मौके पर उपायुक्त अभिषेक मीणा, एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, उप निदेशक खेल विभाग गुरुग्राम मंडल गिरिराज, जिला खेल अधिकारी ममता देवी सहित जिला के विभिन्न गांवों के सरपंच-पंच व वार्ड पार्षद मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर