रेवाड़ीः डिस्ट्रिक्ट पब्लिक एनालिस्ट पूनम देवी को रेवाड़ी सहित 11 जिलों की मिली जिम्मेदारी

-खाद्य विश्लेषकों को किया गया जिलों का आवंटन

रेवाड़ी, 27 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार की ओर से राज्य के विभिन्न खाद्य सुरक्षा अधिकारियों व पदनामित अधिकारियों तथा अन्य विभागों से प्राप्त विधिक व निगरानी खाद्य नमूनों के सुचारू विश्लेषण के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला हरियाणा चंडीगढ़ तथा जिला खाद्य प्रयोगशाला करनाल के खाद्य विश्लेषकों को जिलों का आवंटन किया गया है।

उपायुक्त अभिषेक मीणा ने गुरूवार को बताया कि डिस्ट्रिक्ट पब्लिक एनालिस्ट जिला खाद्य प्रयोगशाला करनाल पूनम देवी को जिला रेवाड़ी सहित प्रदेश के 11 जिलों के विभिन्न खाद्य सुरक्षा अधिकारियों व पदनामित अधिकारियों तथा अन्य विभागों से प्राप्त विधिक व निगरानी खाद्य नमूनों के सुचारू विश्लेषण के लिए खाद्य विश्लेषक नियुक्त किया है। इसी प्रकार असिसटेंट पब्लिक एनालिस्ट राज्य खाद्य प्रयोगशाला हरियाणा चंडीगढ़ प्रतिभा को प्रदेश के 10 जिलों खाद्य विश्लेषक नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि सभी पदनामित अधिकारी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी सभी विधिक व निगरानी खाद्य नमूनों को विश्लेषण के लिए संबंधित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में भेजेंगे तथा एफएसएस अधिनियम, 2006 तथा उसके अंतर्गत बनाए गए नियमों, विनियमों के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार आगे की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर