रेवाड़ीः शहीद लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ के बलिदान पर हमें गर्वः राव इंद्रजीत
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

नारनौल, 10 अप्रैल (हि.स.)। रेवाड़ी में शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के घर गुरूवार को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सिद्धार्थ बहादुर था। छोटी उम्र में ही देश के लिए अपना बलिदान दे दिया। हम सभी को उसके बलिदान पर गर्व है।
परिजनों ने केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह को भी ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने अपनी मांगों का जिक्र किया था। शहीद के नाम पर रेवाड़ी एम्स का नामकरण, गढ़ी बोलनी चौक, गढ़ी बोलनी सड़क और नारनौल बाईपास के इंटरसेक्शन पर पड़ने वाले चौक का नामकरण करने की बात रखी गई है। परिजनों की मांग पर उन्होंने कहा कि रेवाड़ी एम्स का नामकरण मुश्किल है, लेकिन एम्स में किसी ब्लॉक के नामकरण पर जरूर प्रयास किया जाएगा।
शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि लड़का बहादुर था। छोटी उम्र में ही देश के लिए अपना बलिदान दे दिया। अभी तो शहीद के दादा भी जीवित हैं, ऐसे में थोड़ी तकलीफ होती है। लेकिन उसने बड़ा बहादुरी वाला काम किया है। एक गांव की आबादी और साथी पायलट की जान बचाकर सिद्धार्थ यादव ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ के पिता सुशील यादव भी वायुसेना में सेवारत थे। इस परिवार की चार पीढ़ियां देश की सेना में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि देश इस परिवार के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला