रेवाड़ी में प्रयोग फाउंडेशन ने सोलर सिस्टम लगवाकर किया बच्चों के हित का कामः लक्ष्मण यादव

रेवाड़ी, 20 जनवरी (हि.स.)। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूर्य घर अथवा मुफ्त बिजली योजना को आगे बढ़ाने की दिशा में देश की अनेक संस्थाएं लगी हुई है। प्रयोग फाउंडेशन पंचकुला ने भी रेवाड़ी के पीएमश्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में सोलर सिस्टम, वाटर कूलर तथा वाटर प्यूरीफायर लगवा कर बच्चों के हित में एक बड़ा उपयोगी कार्य किया है। इसके लिए प्रयोग फाउंडेशन बधाई की पात्र है। वे सोमवार को पीएमश्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में बच्चों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने सोलर सिस्टम का फिता काटकर उदघाटन किया। इस मौके पर ग्रीनहेक के वरिष्ठ अधिकारी मिथलेश कुमार व रेवाड़ी जिला संयोजक जेम्स शुक्ला ने विधायक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

विधायक ने कहा कि सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत सीसीएसई व प्रयोग फाउंडेशन द्वारा सोलर सिस्टम लग जाने के बाद छात्राएं अब यहां हर समय रोशनी में न केवल डिजिटल बोर्ड पर पढ़ाई कर सकेंगी बल्कि कंप्यूटर लैब में किसी भी समय कंप्यूटर चला सकेंगी। इसके अलावा स्कूल का हजारों रुपये के बिजली बिल की बचत हो सकेगी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, अगर इनको समय पर सही पढ़ाई का माहोल मिलेगा तो वे देश को ओर ऊंचाई पर ले जाने का काम करेगें। उन्होंने सभी से स्कूल में सफाई पर विशेष ध्यान देने का आग्रह भी किया।

ग्रीनहेक के वरिष्ठ अधिकारी मिथलेश कुमार व योगेश, रविन्द्र ने ग्रीनहेक की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में पांच किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने के अलावा राजीव नगर रेवाड़ी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने से यह पूरा यूपीएचसी अब सोलर में कन्वर्ट हो गया है। इसके अलावा राजीव नगर में मरीजों व कर्मचारियों की सुविधा के लिए शुद्ध हवा की व्यवस्था के लिए एयर डक्ट सिस्टम भी लगाया गया है। कार्यक्रम के दौरान विधायक लक्ष्मण यादव ने रोल प्ले में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छा़त्रा नेहा व दिव्या को 51सौ-51सौ रूपए देकर सम्मानित किया वहीं कला उत्सव में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा हर्षिता व समरीन कौर को 21सौ-21सौ रूपए देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल धर्मबीर यादव सहित अनेक शिक्षक, छा़त्राएं व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर