शाहिद कपूर-दीपिका-रणवीर की 'पद्मावत' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी

फिल्म 'पद्मावत' 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म 'पद्मावत' का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। अब उन लोगों के लिए अच्छी खबर है, जो 2018 में 'पद्मावत' सिनेमाघरों में नहीं देख पाए। 'पद्मावत' फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। भंसाली प्रोडक्शंस ने फिल्म की दोबारा रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

वॉयकॉम 18 स्टूडियोज और भंसाली प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। निर्माता और निर्देशक फिल्म 'पद्मावत' को दोबारा रिलीज करने की तैयारी में हैं। 'पद्मावत' 24 जनवरी को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी। फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोन ने रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाया था। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को आज भी सराहा जाता है। फिल्म में भंसाली के गाने, कहानी, स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन जैसी सभी चीजों की सराहना की गई। ---------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर