रेवाड़ी, 2 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव लिसाना से हरिद्वार घूमने गए युवकों की कार बुधवार रात ट्रक से टकरा गई। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव लीसाना के रहने वाले पांच युवक जिनमें 27 वर्षीय केहर, 38 वर्षीय प्रकाश, 25 वर्षीय आदित्य, 27 वर्षीय मनीष व 37 वर्षीय महिपाल शामिल है। पांचों युवक नए साल पर हरिद्वार गए थे। हरिद्वार के पास हाईवे पर देर रात एक सीमेंट से भरा ट्रक खड़ा था। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस दौरान मौके से गुजर रहे लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर लोगों की मदद से शवों को टूटी गाड़ी से निकाला। इसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। इन पांच युवाओं में एक की सांसें चल रही थीं, इसलिए एंबुलेंस से उसे तेजी से अस्पताल भिजवाया। लेकिन इस हादसे में केहर, प्रकाश, आदित्य व मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। महिपाल का अस्पताल में ईलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद इनके परिजन हरिद्वार पहुंच गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला