राबाइंका तल्ला रामगढ़ की छात्राओं ने किया महादेवी सृजन पीठ का शैक्षिक भ्रमण
- Admin Admin
- Nov 24, 2024
नैनीताल, 24 नवंबर (हि.स.)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्ला रामगढ़ की छात्राओं ने रविवार को कुमाऊँ विश्वविद्यालय के उमागढ़ स्थित महादेवी वर्मा सृजन पीठ का शैक्षिक भ्रमण किया। उल्लेखनीय है कि यह पीठ हिंदी साहित्य की प्रसिद्ध कवयित्री और छायावाद की प्रमुख स्तम्भ महादेवी वर्मा के ग्रीष्मकालीन आवास ‘मीरा कुटीर’ में स्थापित है।
यहां महादेवी वर्मा के दैनिक उपयोग की वस्तुएँ, उनकी पेंटिंग और संग्रह से प्राप्त पत्र-पत्रिकाएँ संरक्षित हैं। छात्राओं ने इन वस्तुओं को देखकर उत्साह और प्रेरणा महसूस की। महादेवी वर्मा की रचनाओं और जीवनी से परिचित इन छात्राओं ने उनके घर और उस परिवेश को साक्षात अनुभव किया, जिसने उनकी कालजयी रचनाओं को प्रेरणा दी। शिक्षिकाओं ने महादेवी सृजन पीठ के रखरखाव की प्रशंसा की और इस भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव बताया। इस अवसर पर जीजीआईसी तल्ला रामगढ़ की शिक्षिकाएँ राजेश्वरी मेहता, सुधा सिंह, सविता आर्या, कविता पंत, रश्मि पांडे, सुनीता बिष्ट, उषा उपाध्याय, सुन्दरी बर्त्वाल, नम्रता रौतेला, पीठ समन्वयक मोहन सिंह रावत, बहादुर सिंह कुँवर और छात्राएँ उपस्थित थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी