कांगड़ा शैली से बनाये गये राधा कृष्ण के चित्राें ने मन मोह लिया : कुलपति

कानपुर,01 मार्च (हि.स.)। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स में 10 दिवसीय राष्ट्रीय मिनिएचर पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। शनिवार काे समापन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि कांगड़ा शैली से निर्मित राधा कृष्णा की बनाई गई चित्रों ने हमारा मन मोह लिया। इन चित्रों से यह प्रतीत होता है कि मानो जैसे राधा कृष्णा साक्षात् सामने हों।

उन्होंने बताया कि इसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रसिद्ध चित्रकार पदमश्री पंडित विजय शर्मा एवं उनके सहयोगी दीपक भंडारी एवं सुशील विषय विशेषज्ञ के रूप में मिनिएचर पेंटिंग की बारीकियों को सिखाया। आज विद्यार्थियों ने अपनी पेंटिंग पूर्ण की और उसकी प्रदर्शनी स्कूल आफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स के कृतित्व आर्ट गैलरी में लगाई गई । इस अवसर पर चित्रकार विजय शर्मा से कुलपति ने विजय शर्मा द्वारा बनाए गए चित्रों का अवलोकन भी किया एवं अपनी प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर कार्यशाला के दौरान कांगड़ा शैली में निर्मित की गई राधा कृष्ण के चित्र को भी विजय शर्मा ने कुलपति को भेंट की।

कुलपति ने चित्रकार विजय शर्मा को प्रत्येक वर्ष विश्वविद्यालय में आकर यहां के कला विद्यार्थियों को इस पारंपरिक शैली में प्रशिक्षित करने का भी न्योता दिया।

इस दौरान प्रति कुलपति एवं कुलसचिव ने निर्मित हो रहे चित्रों का अवलोकन किया और अपने संबोधन में कहा कि यह वर्कशॉप विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है और ऐसे वर्कशॉप से विद्यार्थी अपनी विरासत एवं उसकी महत्ता को समझ पाते हैं । कार्यशाला में कुछ विद्यार्थी कानपुर के इतिहास को भी सदियों पुरानी इस पारंपरिक शैली में निर्मित किए ।

उन्होंने बताया कि इसमें प्रशांत कटियार, नितिन गुप्ता, मृदुला मल्ल,अक्षय कुमार अग्निवेश मौर्य एवं आस्तिक चौधरी शामिल हैं। यह विद्यार्थी रानी लक्ष्मीबाई , नाना साहब पेशवा, लाल इमली, बिठूर , सीएसजेएमयू आदि को चित्रित कर रहे हैं । यह एक प्रकार का नवाचार है और इससे कानपुर के इतिहास को इस पारंपरिक चित्रण परंपरा में लोगों को देखने का अवसर प्राप्त होगा। इस समापन समारोह में कुशल चित्रकार विभा वैद्य का भी आगमन हुआ एवं उन्होंने चित्रों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों को सकारात्मक रूप में कला क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। विश्वविद्यालय की डीन रीसर्च एंड डेवलेपमेंट प्रमुख डॉ. अनुराधा कालानी एवं मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा भी समापन समारोह में सम्मिलित हुए एवं चित्रों का अवलोकन किया एवं विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।

इस मौके पर विभाग के शिक्षक डॉ . सचिव गौतम, डॉ. बप्पा माजी, डॉ. रणधीर सिंह, जे. बी. यादव, विनय सिंह, विजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

   

सम्बंधित खबर