
हरदोई, 01 मई(हि.स.) बेटी के साथ बाइक से जा रहे दंपती को हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर बिसकुला मोड़ के पास ओवरटेक के दौरान रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार दंपति की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए।
सीओ सिटी अंकित मिश्र के अनुसार
सुरसा थाना क्षेत्र के बहरइया निवासी खिलाड़ी (45) मजदूरी करते थे। उनके पांच बच्चों में सबसे छोटी पुत्री मुस्कान (17) पिछले कुछ समय से बीमार चल रही है। उसके पेट में गांठे पड़ जाती हैं। बृहस्पतिवार दोपहर को खिलाड़ी अपनी पत्नी रामदेवी उर्फ सावित्री (43) के साथ मुस्कान को लेकर सहिजना दवा लेने गए थे। शाम को वहां से बाइक से तीनों वापस आ रहे थे। हरदोई सवायजपुर मार्ग पर शहर कोतवाली क्षेत्र में बिसकुला मोड़ के पास फर्रूखाबाद की तरफ से आ रही रेाडवेज बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां खिलाड़ी और उसकी पत्नी सावित्री को मृत घोषित कर दिया। गया। घटना की जानकारी पर एडीएम प्रियंका सिंह, एसडीएम सदर सुशील मिश्रा और तहसीलदार सचिंद्र शुक्ला भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सीओ सिटी के अनुसार रोडवेज बस में सीतापुर जनपद के नैमिषारण्य निवासी रेखा सैनी (45) भी सवार थीं। वह फर्रूखाबाद में स्थित अपने मायके से आ रही थीं। वह भी घायल हुई हैं और मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।घटना के बाद चालक परिचालक फरार हो गए। पुलिस उनका पता लगा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना