ब्रज रासलीला में हुआ राधा रानी की गोद भराई उत्सव

मेरठ, 26 सितम्बर (हि.स.)। श्री हरि भवन भोला रोड पर चल रही ब्रज रासलीला एवं श्रीकृष्ण लीला के आठवें दिन गुरुवार को राधा रानी का गोद भराई उत्सव हुआ। भक्तों ने राधा जी की विभिन्न वस्तुओं से गोद भराई की।

श्री हरि भवन (निकट चंद्रशेखर कालोनी) भोला रोड मेरठ पर आयोजित ब्रज रासलीला एवं श्री कृष्ण लीला के आठवें दिन राधा रानी एवं श्रीकृष्ण का मिलन तथा आध्यात्मिक व मानसिक गोद भराई कराई गई। बचपन में जब राधा गोकुल में बाल स्वरूप भगवान श्रीकृष्ण से मिली तो माता यशोदा ने कल्पना में खोते हुए कहा कि राधा रानी जैसी यदि मेरी पुत्रवधू हो जाए तो क्या ही बात है। इसके बाद उपस्थित भक्तों ने राधा जी की विभिन्न वस्तुओं से गोद भराई की। इस दृश्य का वाचन जब पंडित कैलाश चंद शर्मा द्वारा किया गया तथा उनके नाट्य मंडली द्वारा जीवंत चित्रण किया गया तो सभी कृष्णभक्त भावविभोर हो गए। पंडित कैलाश चंद्र शर्मा ने इस अवसर पर कई भजन भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य यजमान अनुराग गोयल, शालिनी गोयल, प्रदीप गुप्ता, श्री सनातन धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, महामंत्री बिजेंद्र सिंहल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मित्तल, गौरव गुप्ता, पुनीत वर्धन, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, चरण सिंह स्वामी, विष्णु गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी

   

सम्बंधित खबर