भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने सौंपा आवेदन

जगदलपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा विदेशी धरती में देश विरोधी बयान देने व सिख समाज की भावनाओं को आहत करने के दिये गये अनर्गल बयान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने आज गुरुवार को सिटी कोतवाली पहुंचकर आवेदन सौंपा है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पहुंचे भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को देश का माहौल व शांति भंग करने का प्रयास बताया। साथ ही सिख समाज की भावनाओं को जानबूझकर चोट पहुंचाने वाले बयान को अत्यंत गंभीर करार देते हुये इस मामले में एफआईआर दर्ज कर अविलंब यथा योग्य कानूनी कार्रवाई करने कहा। भाजपा नेताओं ने कहा कि देश विरोधी बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है और यह स्थितियां जानबूझकर कांग्रेस द्वारा निर्मित की जा रही है।

भाजपा नेताओं द्वारा सिटी कोतवाली प्रभारी शिवानंद सिंह को आवेदन सौंपा गया। इस दौरान जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी व पार्षद आलोक अवस्थी,भाजयुमो जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सुधा मिश्रा,सुरेश कश्यप, सुरेन्द्र सिंह गिल, सरबजीत सिंह सूरी, लक्ष्मी कश्यप, रोहित त्रिवेदी, अभिषेक तिवारी,सुरेश मिश्रा,अतुल सिम्हा, जयप्रकाश पाढ़ी, दिलीप झा, राज पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर