दिल्ली के कुम्हार कॉलोनी पहुंचे राहुल गांधी, मिट्टी से बर्तन बनाने की बारीकियां सीखीं
- Admin Admin
- Oct 25, 2024
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार सुबह अचानक पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर स्थित कुम्हार कॉलाेनी पहुंचे। उन्होंने कुम्हार कॉलाेनी के प्रधान रहे हरिकिशन के परिजनाें तथा स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। इस दौरान राहुल ने मिट्टी से तैयार होने वाले उत्पादों की बारीकियां भी सीखीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली के उत्तम नगर में एशिया की सबसे बड़ी कुम्हार कॉलोनी है। इस कॉलोनी में कुम्हारों के लगभग 1000 परिवार रहते हैं। जो दशकों से मिट्टी के बर्तन और साजोसामान बनाने के काम में जुटे हैं। इन परिवारों में 10 राष्ट्रीय पदक विजेता हैं। राहुल ने इस बस्ती में जाकर कुम्हारों से बात की और उनकी जिंदगी से जुडे़ स्याह पक्ष को जानने की कोशिश की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह