नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार से लगातार तीन दिनों तक दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं में विशाल जनसभा कर पार्टी के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे। राहुल अपने अभियान की शुरुआत सदरबाजार विधानसभा से करेंगे। इसके बाद वह क्रमश: मुस्तफाबाद और मादीपुर में जाकर जनता से वोट की अपील करेंगे।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और पार्टी नेता डॉ. नरेन्द्र नाथ ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में राहुल गांधी कल से लगातार तीन दिन तक विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
नरेन्द्र नाथ ने बताया कि राहुल गांधी 22 जनवरी को सदर बाजार विधानसभा के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के नजदीक सायं 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल 23 जनवरी को सायं 5 बजे मुस्तफाबाद विधानसभा में और 24 जनवरी को सायं 5 बजे मादीपुर विधानसभा में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी