सोनीपत: परिवहन विभाग में सकारात्मक बदलाव नजर आ रहे हैं: अनिल विज

-ढाबे पर

रुके परिवहन मंत्री अनिल विज से पूर्व सांसद ने की मुलाकात

सोनीपत, 6 जनवरी (हि.स.)।

गन्नौर

जीटी रोड स्थित मित्रा दा ढाबा पर सोमवार को हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने

रुक कर विश्राम किया। इस दौरान पूर्व सांसद रमेश कौशिक ने उनसे मुलाकात की और विभिन्न

मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद अनिल विज ने पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि परिवहन विभाग

में सकारात्मक बदलाव नजर आ रहे हैं और आने वाले समय में और भी सुधार किए जाएंगे।

उन्होंने

किसानों के आंदोलन पर कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए इस पर

टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। इस दौरान अनिल विज ने दिल्ली चुनाव पर आम आदमी पार्टी

के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना

हजारे के आंदोलन में शामिल हो कर राजनीति में आए और खुद भ्रष्टाचार के मामले में पैरोल

पर हैं। दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर