राहुल गांधी का कानपुर दौरा आज, पहलगाम हमले में मृतक शुभम के परिजनों से करेंगे मुलाकात
- Admin Admin
- Apr 30, 2025
कानपुर 30 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम हमले में मारे गए मृतकों में कानपुर जनपद के शुभम द्विवेदी भी थे। आज शहर में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मृतक शुभम के परिजनों से मिलने आ रहे है। वह सबसे पहले पहलगाम हमले में मृतक शुभम द्विवेदी के हाथीपुर स्थित घर जाएंगे। परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देंगें साथ ही शुभम को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। इस दौरान वे करीब एक घंटा कानपुर में रुकेंगे।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि विशेष फ्लाइट से राहुल गांधी रायबरेली से होते हुए कानपुर जनपद पहुंचेंगे। वे चकेरी एयरपोर्ट पर शाम करीब साढ़े तीन बजे स्पेशल फ्लाइट से लैंड करेंगे। एयरपोर्ट पर वे कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे। करीब चार बजे शुभम के घर पहुंचेंगे। वह जनपद में करीब आधे से एक घंटे तक रुकेंगे। इसके बाद सीधे चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व सांसद व यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रमोद तिवारी और निलांशु चतुर्वेदी भी मौजूद रहेंगे। वह रायबरेली से विशेष फ्लाइट के जरिये चकेरी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। राहुल गांधी का दौरा प्रस्तावित है। शुभम के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान वह सरकार के सामने भी अपनी मांगें रख सकते हैं। राहुल गांधी के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद



