राहुल गांधी ने राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से की मुलाकात

श्रीनगर, 25 अप्रैल (हि.स.) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। उनके साथ कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस विधायक गुलाम अहमद मीर, तारिक हमीद कर्रा और राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन भी थे। इस दौरान पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

उपराज्यपाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस विधायक गुलाम अहमद मीर, तरिक हमीद कर्रा और राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन से राजभवन में मुलाकात की। हमने पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर