सोनीपत के स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडा फाेड़, चार गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
-चार गिरफ्तार, प्रबंधक अतिशय जैन
तीन दिन के रिमांड पर
सोनीपत, 8 फ़रवरी (हि.स.)। मुरथल
एसीपी की टीम ने शुक्रवार रात कुराड़ गांव के पास स्थितदा रेबॉर्न स्पा पर छापा मारकर
देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार
किया है, जबकि दो विदेशी महिलाओं सहित चार महिलाओं को संरक्षण में लिया, जिन्हें पूछताछ
के बाद छोड़ दिया गया।
एसीपी
अजीत सिंह के अनुसार, पुलिस उपायुक्त कार्यालय में शिकायत मिली थी कि कुराड़ 51 माइल
स्टोन स्थित भवन की तीसरी मंजिल पर स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है। शिकायत की
पुष्टि के लिए एएसआई किशोर को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया। जब संदेह पक्का हो गया,
तो मुरथल थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआई बबली, महाबीर, एएसआई संदीप, मेनका और अन्य
पुलिसकर्मियों की टीम ने छापा मारा। छापे के
दौरान स्पा सेंटर का संचालक अतिशय जैन मौके पर मिला। तलाशी के दौरान एक कमरे
में एक युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। इसके अलावा, तीन अन्य युवतियां
अलग-अलग कमरों में बैठी मिलीं। युवक की पहचान विनय के रूप में हुई। पुलिस ने वहां से
प्रबंधक सुमित, कर्मी संदीप और ग्राहक विनय को भी गिरफ्तार किया।
स्पा
सेंटर से पकड़ी गई महिलाओं में दो युवतियां थाईलैंड की थीं। पूछताछ में उन्होंने बताया
कि वे मजबूरी में यह काम कर रही थीं। स्पा संचालक उनके कागजात और मोबाइल फोन जब्त कर
लेता था, जिन्हें जाने से पहले लौटाया जाता था। गिरफ्तार
किए गए आरोपियों अतिशय जैन, सुमित, संदीप और ग्राहक विनय को अदालत में पेश किया गया।
अदालत ने अतिशय जैन को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। सुमित और संदीप को न्यायिक हिरासत
में भेज दिया। ग्राहक विनय को जमानत मिल गई। पुलिस
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ग्राहकों से 1,000 से 1,500 रुपये तक वसूलते थे, जिसमें
से युवतियों को प्रति ग्राहक 500 रुपये दिए जाते थे। स्पा सेंटर में सभी आधुनिक सुविधाएं
मौजूद थीं, जिनमें कमरों के अंदर ही स्नानघर भी बनाए गए थे। एसीपी
अजीत सिंह ने कहा कि देह व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस
ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही
है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना