नई दिल्ली, 5 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिया इस्माइली मुसलमानों के धार्मिक नेता करीम आगा खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने उन्हें दूरदर्शी, आध्यात्मिकता और सेवा को समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तीकरण जैसे क्षेत्र में उनका योगदान लोगों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि वे हमेशा अपनी यादों में करीम आगा खान के साथ की गई बातचीत को संजोकर रखेंगे। उनके परिवार और दुनियाभर में उनके लाखों अनुयायियों और प्रशंसकों के प्रति वे हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।
उल्लेखनीय है कि शिया मुसलमानों के इस्माइली धड़े के आध्यात्मिक नेता आगा खान का 88 वर्ष की उम्र में अपने परिवार के बीच लिस्बन (पुर्तगाल) में निधन हो गया। अंतिम समय में उनके साथ उनके तीन बेटे और एक बेटी मौजूद रहे। वे इस्माइली मुसलमानों के 49वें इमाम थे। उन्होंने अपने जीवन में अरबपति दानकर्ता के तौर पर घर, अस्पताल और स्कूल बनाने की कई परियोजनाओं को फंड प्रदान किया।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा