कॉस्मोजिन लाउंज की दो शाखाओं पर पुलिस का छापा, हुक्का और अवैध शराब बरामद

कानपुर, 12 मई (हि.स.)। शहर की प्रसिद्ध कॉस्मोजिन लाउंज की दो शाखाओं किदवई नगर और ग्वालटोली पर पुलिस, आबकारी विभाग और नारकोटिक्स विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है। शनिवार कोछेड़छाड़ की घटना काे लेकर युवती ने पुलिस से लाउंज में अवैध शराब और मादक पदार्थों के सेवन की शिकायत की थी।

इसके बाद ग्वालटोली पुलिस और किदवई नगर थाना की पुलिस ने दोनों थाना क्षेत्र में स्थित कॉस्मोजिन लाउंज छापेमारी की। दोनों ही शाखाओं से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब और हुक्का व उसमें इस्तेमाल होने वाले संदिग्ध पदार्थों को बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि एक युवती शनिवार को ग्वालटोली क्षेत्र अंतर्गत कॉस्मोजिन लाउंज गयी थी। उसने लाउंज बाउंसर के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाया था। युवती ने तहरीर देते हुए यह भी आरोप लगाया था कि इस लाउंज में अवैध रूप से शराब पिलाने के अलावा हुक्का बार भी संचालित हो रहा है। दरअसल युवती से अतिरिक्त रुपये वसूले जा रहे थे, जिसका उसने विरोध किया। इसी के आधार पर लाउंज की दोनों शाखाओं पर कार्रवाई की गई है।

इसी तरह से पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि अवैध शराब और हुक्का पिलाने की शिकायत पर पुलिस टीम ने छापेमारी की तो मौके से 14 हुक्के और सात पेटी अवैध शराब और कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं। जिनकी जांच कराई जा रही है। साथ ही लाउंज संचालकों की ओर से कोई आरोप या प्रत्यारोप न हो, इसके लिए पुलिस ने दो आम लोगों और दो बगल के दुकानदारों को गवाह बनाया है।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लाउंज के संचालकों कार्तिक गुलाटी, सूर्यांश खरबंदा, अमित मिश्रा और लवी मिश्रा के अलावा चार से पांच अन्य के खिलाफ सुगंत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर