मवेशी से टकराई वंदे भारत ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

सीतापुर, 02 जनवरी (हि.स.)। अटरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक बड़ा रेल हादसा टल गया। डालीगंज (गोमतीनगर) से सहारनपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 26504 अचानक नीलगांव रेलवे क्रॉसिंग संख्या 39-सी के पास सामने आए एक मवेशी से टकरा गई। जोरदार टक्कर से मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ट्रेन के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा। घटना शाम करीब 5 बजे हुई।

हादसे के बाद ट्रेन को सुरक्षा कारणों से अटरिया रेलवे स्टेशन पर करीब 20 मिनट तक रोका गया। अचानक ट्रेन के रुकने से यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

अटरिया स्टेशन मास्टर संजय सिंह ने बताया कि मवेशी से टकराने के कारण ट्रेन के अगले हिस्से को क्षति हुई थी। रेलवे की तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर इसका निरीक्षण किया और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के अगले हिस्से को अस्थायी रूप से बांधकर सुरक्षित किया। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई। ट्रेन में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली। हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं हुई।

रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारम्भिक जांच में पाया गया कि मवेशी अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गया था। हादसे के दौरान कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन ट्रेन के रवाना होने के बाद स्थिति सामान्य हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

   

सम्बंधित खबर