ट्रेन की बोगी में प्रयागराज जाने के लिए जगह नहीं मिली तो श्रद्धालु इंजन में चढ़ गए
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/c79c1848b34dcd3f406785b54f1ca3fe_1171407575.jpg)
—लोको पायलट श्रद्धालुओं से नीचे उतरने के लिए कहता रहा न मानने पर जीआरपी ने उतारा
वाराणसी,09 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर अंदर प्लेटफार्मों पर भीड़ के चलते ट्रेन के आते ही मिनटों में बोगियां भर जा रही है। ऐसे में श्रद्धालु प्रयागराज जल्द जाने के चक्कर में ट्रेन के इंजन में भी चढ़ जा रहे है। भीड़ के चलते लोको पायलट भी इंजन में चढ़ नहीं पा रहे है। इसका एक वीडियो रविवार को सुबह से ही वायरल हो रहा है।
शनिवार देर रात प्रयागराज जाने के लिए एक ट्रेन कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची। स्टेशन पर मौजूद हजारों श्रद्धालु गिरते—पड़ते ट्रेन के बोगियों में चढ़ने लगे। देखते ही देखते सभी बोगियां ठसाठस भर गई। यह देख कुछ श्रद्धालु ट्रेन के इंजन में सवार हो गए। यह क्रम बना रहा। कुछ देर बाद लोको पायलट वहां पहुंचा तो इंजन का दृश्य देख यात्रियों से नीचे उतरने के लिए कहने लगा। श्रद्धालु तमाम अनुरोध के बाद भी जब इंजन से नीचे नहीं उतरे तो लोको पायलट ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने सभी श्रद्धालुओं को बलपूर्वक नीचे उतारा तब जाकर लोको पायलट इंजन में सवार हो पाया। वीडियो देख लोग ऐसे श्रद्धालुओं के साथ रेलवे के बदइंतजामी को भी कोसते रहे। लोगों का कहना था कि ऐसी स्थिति यात्री सुरक्षा और रेलवे संचालन के लिए खतरे की वजह बन सकती है। पूर्व में भी कैंट स्टेशन पर एक युवक रेल इंजन में चढ़कर उसे स्टार्टकर आगे ले जाने की कोशिश करने लगा था। संयोग से उस वक्त डीजल लॉबी के सामने खड़े लोको पायलट और गार्डों की नजर उस पर पड़ गई। लोको पायलट ने तत्काल युवक को नीचे उतारकर पिटाई के बाद जीआरपी के हवाले कर दिया था। कुछ साल पहले सावन माह में एक कांवरिया मंडुवाडीह स्टेशन से ट्रेन लेकर इलाहाबाद भाग गया था। वहां ट्रेन को ब्रेकर के जरिए किसी तरह रोका गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी