रेल पुलिस ने विदेशी शराब से भरी दो ट्राॅली बैग किया बरामद

पूर्वी चंपारण,18 नवंबर (हि.स.)। रेल पुलिस ने सुगौली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर दो ट्रॉली बैग में रखे 57 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।

रेल पुलिस के अनुसार मंगलवार को नियमित गश्ती के दौरान दो ट्रॉली बैग संदिग्ध अवस्था में लावारिस हालत में पड़ा मिला। संदेह होने पर जब पुलिस टीम ने बैग की जांच की तो ट्रॉली बैग में विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब के बोतल रखे थे।जांच में बैग से रॉयल स्टेज की 33 बोतल,रॉयल चैलेंज की 4 बोतल और रेड लेबल की 20 बोतल पायी गई।

कुल 57 बोतल में 42.750 एमएल विदेशी शराब थी।जीआरपी थानाध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया कि गश्ती टीम प्लेटफॉर्म का निरीक्षण कर रही थी।तभी दोनों बैग नजर आया जहां कोई यात्री नही था।आसपास मौजूद यात्रियों और दुकानदारों से पूछताछ की गई, लेकिन सभी ने बैग के बारे में जानकारी से इनकार कर दिया। संदेह होने पर जांच में तस्करी के उद्देश्य से लाई गई विदेशी शराब की खेप मिली।

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि शराब माफिया रेलवे मार्ग का इस्तेमाल कर खेप को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।लेकिन पुलिस की सजगता ने तस्करों की योजना नाकाम हो गई।उन्होंने बताया कि बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है और अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष विजय कुमार झा के साथ महिला कांस्टेबल अंजली कुमारी,विमला कुमारी और निरंजन कुमार मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर