लखनऊ में अवांछनीय तत्वों ने तोड़ दी बाबा साहेब की मूर्ति की रेलिंग
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

लखनऊ, 18 मार्च (हि.स.)। लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने तिराहे पर अवांछनीय तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति की रेलिंग तोड़ दी। रेलिंग टूटने के बाद अम्बेडकरवादी संगठनों के पदाधिकारियों एवं चारबाग क्षेत्र के दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है।
बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ मंडल के प्रभारी अखिलेश अम्बेडकर ने कहा कि चारबाग क्षेत्र में अभी पन्द्रह मार्च को बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम किया था। बाबा साहेब के प्रति लखनऊ मंडल के कार्यकर्ताओं की श्रद्धा जुड़ी हुई है। वहां रेलिंग का तोड़ा जाना बताता है कि कार्यकर्ताओं की श्रद्धा को लक्ष्य कर सोची समझी साजिश के तहत घटना करायी गयी है। इसकी प्रशासन की ओर से जांच होनी चाहिए।
अखिलेश अम्बेडकर ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि चारबाग क्षेत्र में रेलिंग की घटना से पहले भी बांग्ला बाजार क्षेत्र में कांशीराम स्मारक की दीवार टूटी पायी गयी थी और इसके लिए स्मारक समिति के अधिकारियों से बसपा के नेताओं ने मिलकर मरम्मत की मांग की थी। जिस मांग काे अधिकारियों ने अभी तक नहीं माना है। ना ही मामले की जांच ही की है।
बसपा से जुड़े चारबाग क्षेत्र के दुकानदार अजय ने बताया कि बाबा साहेब भीमराव हमारे आदर्श हैं और हर पर्व त्यौहार पर हम जैसे कार्यकर्ता उन्हें माल्यार्पण करने पहुंचते हैं। चारबाग में मूर्ति के चारों ओर बनी रेलिंग को तोड़ा जाना सामान्य घटना नहीं है, इसे पार्टी के प्रमुख लोगों को बताया गया है। इसमें नगर निगम एवं जिला प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो निश्चित ही हम आंदोलन काे बाध्य होगें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र