नई दिल्ली, 1 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय बजट 2025-26 में रेलवे के लिए सरकार ने 2.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है। सार्वजनिक-निजी निवेश के तहत यह आवंटन 2.65 लाख करोड़ रुपये हो जाता है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि बजट में रेलवे के विकास को मिल रही सहायता पहले की तरह जारी है।
बजट में रेलवे से जुड़े आवंटन के अनुसार नई लाइन के लिए 32,235 करोड़ रुपये, रेल लाइनों को डबलिंग के लिए 32,000 करोड़ रुपये और गेज बदलाव करने के लिए 4,550 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। वित्त वर्ष-2024 से तुलना करने पर रेलवे बजट में खास बदलाव नहीं दिखाई देता।
बजट पर टिप्पणी करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे को आवंटित बजट स्वागत योग्य है। कुल 2,52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। रेलवे का पिछले सालों से विकास और विस्तार जारी है और बजटीय सहायता से इसे काफी बूस्ट मिला है। हम 100 नई अमृत भारत ट्रेनें, 200 नई वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण कर रहे हैं। किराये में वृद्धि नहीं किए जाने के बावजूद 98 प्रतिशत ऑपरेशन अनुपात बरकरार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा