पश्चिम मध्य रेलवे में टिकट दलालों पर रेलवे सुरक्षा बल ने की कार्रवाई 

काेटा, 17 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय रेलवे में अवैध टिकटों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने हेतु पश्चिम मध्य रेल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसका उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित और पारदर्शी सेवा सुनिश्चित करना है।

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन उपलब्‍ध के तहत माह जनवरी 2025 से 15 अप्रैल 2025 के दौरान अवैध टिकटों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने हेतु रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे एक्‍ट की धारा 143 के तहत 13 प्रकरण दर्ज कर 14 व्‍यक्तियों की गिरफ्तारी करते हुए 16 लाख 8 हज़ार 371 रूपये की रेल टिकट जब्‍त की गई।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा सौरभ जैन के अनुसार रेलवे एक्‍ट 143 के तहत, किसी भी व्यक्ति या समूह द्वारा रेलवे टिकटों का अवैध तरीके से व्यापार करना, अधिक दाम पर बेचना या अन्य किसी तरीके से टिकटों की कालाबाजारी करना कानूनी अपराध है। इस एक्ट के तहत जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान है।

रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट केवल आधिकारिक रेलवे काउंटरों और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्मों से ही बुक करें। अवैध बुकिंग से बचने के लिए कृपया हमेशा अधिकृत स्रोतों से ही टिकट प्राप्त करें। रेलवे सुरक्षा बल की यह कार्रवाई यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की सुनिश्चितता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर