रेलवे बोर्ड के सदस्य मल्होत्रा ने किया पूसीरे का दौरा, कार्य प्रदर्शन की समीक्षा की

रेलवे बोर्ड के सदस्य मल्होत्रा पूसीरे के दौरे के दौरान कार्य प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए।

गुवाहाटी, 14 फरवरी (हि.स.)। हितेंद्र मल्होत्रा, सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड एवं पदेन सचिव, भारत सरकार ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) का दौरा किया, ताकि इस जोन की परिचालन दक्षता और संरक्षा तैयारियों का आकलन किया जा सके। अपने दौरे के दौरान मल्होत्रा ने पूसीरे के मुख्यालय में चेतन कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, पूसीरे और अरुण कुमार चौधरी, महाप्रबंधक, पूसीरे (निर्माण) के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज एक बयान में बताया है कि मल्होत्रा ने संबंधित प्रधान विभागाध्यक्षों (पीएचओडी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक भी की। बातचीत का मुख्य बिंदु परिचालन प्रदर्शन, वाणिज्यिक रणनीतियों और सेवा दक्षता की समीक्षा करना था, जिससे इस जोन में निर्बाध रेलवे परिचालन और व्यावसायिक विकास सुनिश्चित हो सके। इस दौरान माल ढुलाई अनुकूलन, ट्रेन परिचालन को सुव्यवस्थित करने तथा मंडलों के बीच समन्वय को मजबूत करने संबंधी रणनीतिक योजना पर भी जोर दिया गया। मुख्य प्रदर्शन संकेतकों की समीक्षा की गई तथा राजस्व सृजन और लॉजिस्टिक प्रबंधन के लिए नवीन दृष्टिकोणों की जानकारी ली। मल्होत्रा ने उन्नत व्यावसायिक विकास पहलों, माल लॉजिस्टिक्स में बढ़ोतरी और संरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने के बारे में बहुमूल्य जानकारियाँ प्रदान की, जिससे परिचालन उत्कृष्टता में भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता साबित हो सके।

अपने दौरे के दौरान, मल्होत्रा ने केंद्रीय नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर इसके वास्तविक समय की निगरानी प्रणालियों, आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र और परिवहन प्रबंधन क्षमताओं का आकलन किया। आज़रा स्टेशन और गुड्स यार्ड में एक विस्तृत क्षेत्र निरीक्षण भी किया गया। रेलवे बोर्ड के सदस्य ने बुनियादी संरचनाओं की तत्परता, माल हैंडलिंग दक्षता और संभावित क्षमता विस्तार की जांच की। इस दौरे में माल हैंडलिंग प्रक्रियाओं के आधुनिकीकरण, टर्नअराउंड समय को कम करने और माल राजस्व को बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया गया, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक विकास में पूसीरे की भूमिका को सुदृढ़ किया जा सके।

मल्होत्रा के दौरे और व्यापक समीक्षा पूसीरे को परिचालन उत्कृष्टता और बुनियादी संरचना के आधुनिकीकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए और अधिक प्रेरित करेगा क्योंकि रेलवे परिचालन को मजबूत करने, आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने और क्षेत्र में निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए पूसीरे सक्रिय रणनीतियों और नवीन समाधानों को निरंतर अपना रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर