-40 से अधिक ओवरब्रिज व 300 से अधिक पुल पुलिया बनेंगे
पूर्वी चंपारण,24 अक्टूबर (हि.स.)। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के नॉर्थ-ईस्ट रेलवे जोन का विकास तेजी से होगा। इसको लेकर प्रधानमंत्री के द्वारा अलग से बजट की स्वीकृति दी गयी है। उक्त बातें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल मीट के बैठक के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि नरकटियागंज से लेकर सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा तक व मुजफ्फरपुर तक डबल रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। नरकटियागंज से लेकर दरभंगा व मुजफ्फरपुर तक 40 से अधिक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा। वही 300 से अधिक पुल-पुलियां का भी निर्माण कराया जाएगा।
इसको लेकर प्रधानमंत्री के द्वारा अलग से 4500 करोड़ का बजट दिया गया है। उन्होंने कहा कि डबल रेल लाइन का निर्माण होने के बाद 160 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन चलेगी। जिससे यात्री कम समय में अपना सफर तय कर सकेंगे। उक्त रेललाइन के परिचालन के बाद वाल्मीकिनगर, नरकटियागंज, रक्सौल सीतामढ़ी, दरभंगा व मुजफ्फरपुर क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
गूगल मीट का आयोजन रक्सौल स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी थी। जहां स्टेशन अधीक्षक के साथ रेल कर्मी व शहर के अन्य लोग मौजूद थे। गूगल मीट में रेल मंत्री श्री वैष्णव ने यह भी जानकारी दिया कि अभी दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए प्रधानमंत्री के द्वारा सात हजार स्पेशल ट्रेन पूरे देशभर में चलायी जा रही है। जिसमें दो लाख पैसेंजर आसानी से घर आ सकते है।
गूगल बैठक में बगहा सांसद सह मंत्री सतीश चंद्र दूबे, बेतिया सांसद डा. संजय जयसवाल, शिवहर सांसद लवली आनंद के साथ कई सांसद शामिल थे। मौके पर समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीएमई शिशिर चंद्र शेखर, एसीएम पीआरपी सिंह सहित स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, डीसीआई संजय कुमार, मुख्य चल टिकट निरीक्षक सुधीर मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, भाजपा नेता राकेश कुशवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, कमलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार